बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 29
1. ‘जो पहले कभी घटित नहीं हुआ हो’ उसे क्या कहेंगे?
अनुपम
अद्वितीय
अविश्सनीय
अभूतपूर्व
2. जिसके ह्रदय में ममता नहीं है-
निर्दय
निष्ठुर
निर्मम
नि:स्वार्थ
3. किसी कार्य को बार-बार करना-
अभ्यास
पुनरावृति
प्रयास
आवृति
4. जो प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है-
विचारित
प्रस्तावित
स्वीकृत
पारित
5. आदि से लेकर अन्त तक-
तदुपरान्त
अनंत
आद्योपान्त
आविर्भाव
6. जिसकी उपमा दी जाए-
अनुपम
उपमेय
उपमान
अज्ञ
7. ‘नीति को जानने वाला’ को एक शब्द में कहते हैं-
नैतिक
नीतिज्ञ
नीतिकार
नास्तिक
8. ‘कृतज्ञ’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है-
उपकार करने वाला
आभार न मानने वाला
अपकार करने वाला
आभार मानने वाला
9. जो व्यक्ति स्वार्थ सिद्ध करने की अपेक्षा अन्य व्यक्तियों का हित करता रहता हो, उसे कहते हैं-
निस्वार्थी
हितकारी
परोपकारी
सहयोगी
10. हर काम को देरी से करने वाला-
दीर्घदर्शी
अदूरदर्शी
दीर्घसूत्री
विलम्बी
11. न जीता जा सकने वाला-
अजेय
अविजेय
अविजित
अदम्य
12. आलोचना करने वाला-
समीक्षक
आलोचक
छिद्रान्वेषी
निंदक