बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 47
1. निम्न में से तत्सम शब्द नहीं है-
नव्य
नग्न
निद्रा
नौ
2. निम्न में से तद्भव शब्द है-
आग
अग्नि
अष्ट
आम्र
3.
4. निम्न में से तद्भव शब्द है-
नाक
प्रस्तर
नासिका
वधू
5. निम्न में से तद्भव शब्द है-
मित्र
गर्त
मीत
सूत्र
6. निम्न में से तद्भव शब्द है-
कार्य
कर्म
काज
ओष्ठ
7. निम्न में तद्भव-तत्सम का कौनसा युग्म सही नहीं है?
पीया-प्रिय
चौदह-चतुर्दश
साफ-स्वच्छ
डंडा-दंडा
8. निम्न में तद्भव-तत्सम का कौनसा युग्म सही नहीं है?
बारात-वरयात्रा
गाँव-ग्राम
आग-अग्नि
फूल-पुष्प
9. निम्न में तद्भव-तत्सम का कौनसा युग्म सही नहीं है?
आँसू-अश्रु
भौंरा-भ्रामर
हाथ-हस्त
बूढ़ा-वृद्ध
10. निम्न में तद्भव-तत्सम का कौनसा युग्म सही नहीं है?
खीर-क्षीर
सच-सत्य
हाथी-हस्ती
रात-रात्रि
11. संस्कृत के शब्द जो हिन्दी में ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं, कहलाते हैं-
तत्सम शब्द
अर्द्ध सत्सम शब्द
देशज शब्द
तद्भव शब्द
12. संस्कृत के शब्द जो हिन्दी में ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं, कहलाते हैं-
अर्द्ध सत्सम शब्द
देशज शब्द
तत्सम शब्द
तद्भव शब्द