बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 53
1. निम्न में भाववाचक संज्ञा है-
पतन
न्यून
बहुत
निपुण
2. निम्न में भाववाचक संज्ञा है-
नम्र
सुंदरता
पतित
हरा
3. निम्न में भाववाचक संज्ञा है-
नर
नारी
नरत्व
किशोर
4. निम्न में भाववाचक संज्ञा है-
चोर
नेता
ममता
बूढ़ा
5. विशेषण से बना भाववाचक संज्ञा शब्द है-
कलाई
महान
लड़कपन
ऊँचाई
6. ‘राष्ट्रपति भवन’ में संज्ञा है-
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
समूहवाचक
7. कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?
गोपाल
सोना
अमृत
पुष्प
8. रमेश ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया । इसमें भाववाचक संज्ञा है-
रमेश
सुरेश
मित्रता
निर्वाह
9. ‘सुन्दरता’ में संज्ञा है-
भाववाचक
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
समूहवाचक
10. व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है?
व्यक्ति
गरिमा
पर्वत
दिल्ली
11. व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है?
व्यक्ति
गरिमा
पर्वत
दिल्ली
12. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है?
गंग
कालिमा
पेड़
कल्पना