बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 54
1. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है?
हिमालय
पर्वत
चंद्रमा
नम्रता
2. निम्न में से जातिवाचक संज्ञा का उदहारण नहीं है?
युवक
चोरी
बंधु
देव
3. निम्न में से 'संज्ञा' शब्द है-
पुराना
जीना
यह
पहाड़
4. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
राम, रामचरितमानस, गंगा
कृष्ण, कामायनी, मिठास
लखनऊ, आम, बुढ़ापा
ममता, वकील, पुस्तक
5. निम्न में संज्ञा शब्द है-
नीला
मोट
गंगा
पुराना
6. जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें कहते हैं-
द्रव्यवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
7. 'पशु चर रहे हैं।' इस वाक्य में पशु शब्द है-
जातिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञ
व्यक्तिवाचक संज्ञा
8. जातिवाचक संज्ञा शब्द है-
आम
कामायनी
वकील
रसीला
9. 'गाय' कौन-सी संज्ञा है?
भाववाचक
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
द्रव्यवाचक
10. 'राज्यपाल' में कौन-सी संज्ञा है-
समूहवाचक
व्यक्तिवाचक
जातिवाचक
भाववाचक
11. जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा आदि का बोध होता है, उसे कहते हैं -
द्रव्यवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
12. निम्न में से निजवाचक सर्वनाम शब्द है-
आप
हम
तुम
वह