बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 56
1. निश्चयवाचक सर्वनाम कौनसा है?
क्या
कुछ
कौन
यह
2. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौनसा है?
कौन
जो
वह
कोई
3. ‘यह घोड़ा अच्छा है’-इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
4. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ-
जो
कोई
कौन
वह
5. बोलने वाले के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें क्या कहते हैं?
मध्यम पुरुष
उतम पुरुष
अन्य पुरुष
इनमें से कोई नहीं
6. निम्न वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
में तेरे को एक घड़ी दूँगा ।
वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती
आपके आग्रह पर मै दिल्ली जा सकता हूँ।
मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
7. उतम पुरुष बताएँ-
मैं
तुम
वे
यह
8. ‘मैं’, ‘वह’ और ‘तुम’ शब्द सम्बन्ध रखते हैं-
पुरुषवाचक सर्वनाम से
प्रश्नवाचक सर्वनाम से
निजवाचक सर्वनाम से
अनिश्चयवाचक सर्वनाम से
9. “जो परिश्रम करता है, वह अवश्य सफलता पाता है।” यह वाक्य उदाहरण है-
निश्चयवाचक सर्वनाम का
अनिश्चयवाचक सर्वनाम का
निजवाचक सर्वनाम का
सम्बन्धवाचक सर्वनाम का
10. मध्यम पुरुष बताएँ-
तुम
वे
वह
हम
11. ‘मैं’, ‘वह’ और ‘तुम’ शब्द सम्बन्ध रखते हैं-
प्रश्नवाचक सर्वनाम से
निजवाचक सर्वनाम से
पुरुषवाचक सर्वनाम से
अनिश्चयवाचक सर्वनाम से
12. “जो परिश्रम करता है, वह अवश्य सफलता पाता है।” यह वाक्य उदाहरण है-
निश्चयवाचक सर्वनाम का
सम्बन्धवाचक सर्वनाम का
अनिश्चयवाचक सर्वनाम का
निजवाचक सर्वनाम का