बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 59
1. निम्न शब्दों में कौनसा विशेषण अविकारी है?
सुडौल
चमकीला
हरा
झूठा
2. निम्न शब्दों में कौनसा विशेषण अविकारी है?
कुरूप
लम्बा
भीतर
गीला
3. निम्न शब्दों में कौनसा विशेषण अविकारी है?
सुन्दर
सूखा
अगला
पिछला
4. निम्न शब्दों में कौनसा विशेषण अविकारी है?
चौड़ा
ऊपर
बनारसी
बाहर
5. निम्न में से किसका तुलनात्मक विशेषण अशुद्ध है?
समीप
समीपतर
सामीप्य
समीपतम
6. निम्न शब्दों में कौनसा विशेषण अविकारी है?
महानता
महान
महानतम
महानतर
7. ‘आज दो छात्र अनुपस्थित थे’?-में कौन-सा विशेषण है?
सार्वनामिक
संख्यावाचक
परिमाणवाचक
गुणवाचक
8. ‘उस घर में कौन रहता है?’ में कौन-सा विशेषण है?
गुणवाचक
सार्वनामिक
परिमाणवाचक
संख्यावाचक
9. परिश्रमी छात्र सदा सफल होते हैं।’ में कौनसा विशेषण है?
भाववाचक
गुणवाचक
संख्यावाचक
परिमाणवाचक
10. परिश्रमी छात्र सदा सफल होते हैं।’ में कौनसा विशेषण है?
भाववाचक
संख्यावाचक
गुणवाचक
परिमाणवाचक
11. ‘गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वोतम औषधि है’ इस वाक्य में
गुणवाचक
परिमाणवाचक
सार्वनामिक
भाववाचक
12. “प्रधानमंत्री का आवास तीसरें रास्ते पर है,” इस वाक्य में कौनसा विशेषण है-
गुणवाचक
कालवाचक
स्थानवाचक
निश्चित संख्यावाचक