बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 62
1. निम्न में संज्ञा से बने विशेषण में कौनसा शब्द अशुद्ध है?
सप्ताह-साप्तहिक
नीति-नैतिक
गरीब-गरीबी
भूख-भूखा
2. निम्न में विशेषण प्रयोग की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
अनेक छात्र हिन्दी नहीं जानते ।
हजारों लड़का गरीब है।
कितने लड़का पढ़ रहे हैं
सेना में कितना घोड़े हैं?
3. निम्न में विशेषण प्रयोग की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
काले और लम्बे बाल सुंदर लगते हैं।
तुम्हारे पास बहुत नीली-सी साड़ी है।
लाल-लाल आँख डरावनी लगती है।
उसके सप्त पुत्र हैं।
4. निम्न में विशेषण प्रयोग की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
कौरव सौ भाई थे।
यह द्वितीय घंटी है।
तुमने कितना चाँदी खरीदा
यह एक घोड़ा है। इसके पूँछ लंबी है।
5. निम्न में विशेषण प्रयोग की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
यह दस रुपये का नोट है।
मैंने तीन गाय खरीदी हैं।
उसके पाँच लड़की हैं।
आज तिगुनी लड़के आये हैं।
6. निम्न में विशेषण प्रयोग की दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
हर एक गायें दूध नहीं देतीं
प्रत्येक घोड़ा काला नहीं होता ।
वह लकड़ी अपने ढंग का अकेला है
पाँचों घोड़ा उजला है।
7. निम्न में संज्ञा से बने विशेषण में कौनसा शब्द अशुद्ध है?
गरीब-गरीबी
सप्ताह-साप्तहिक
नीति-नैतिक
भूख-भूखा
8. निम्न में संज्ञा से बने विशेषण में कौनसा शब्द अशुद्ध है?
धन-धनिक
सुख-सुखी
बंगाल-बंगाली
दिन-दैनिक
9. निम्न में संज्ञा से बने विशेषण में कौनसा शब्द अशुद्ध है?
विष-विषैला
पीड़ा-पीड़ित
कुल-कुलवंत
शास्त्र-शास्त्रीय
10. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
गोल प्रश्न
दो किलो घी
सुंदर लड़की
श्रेष्ठ व्यक्ति
11. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
ऊपरी कमरा
टिकाऊ पंखा
गीला आकाश
फीका पकवान
12. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
भला आदमी
सूखा पेड़
धुंधली रोशनी
प्राकृतिक मनुष्य