बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 63
1. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
छिपा घर
2. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
चतुर गीदड़
तरसता बालक
दस रुपये
भला आदम
3. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
सुन्दर घर
सूखा पत्ता
बुद्धिमती पंडित
हरा पेड़
4. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
ठिगना व्यक्ति
चमकीली साड़ी
बुरी आदत
पतला दीवार
5. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
गुणवती मनुष्य
कला घोड़ा
बूढ़ी औरत
बुरा आदमी
6. निम्न में विशेषण-विशेष्य का कौनसा युग्म अशुद्ध है?
प्यारा बच्चा
टेढ़ी पंक्ति
वह लड़कियाँ
मोटा हाथी
7. परिमाणवाचक विशेषण का उदहारण है?
कोमल
अनेक
अच्छा
कुछ
8. संख्यावाचक विशेषण का उदाहरण है?
त्रिनेत्र
तीन
त्रिआयामी
दशानन
9. "पशु" शब्द का विशेषण क्या है?
पशुत्व
पशुपति
पाशविक
पशुता
10. निम्न में से कौन सा शब्द विशेषण है?
सौन्दर्य
बेकारी
वृक्ष
फुफेरा
11. किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
तुमने अच्छा किया जो आ गये।
अच्छा तुम घर जाओ
अच्छा है वह अभी आ जाए
यह स्थान बहुत अच्छा है।
12. 'जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है' उसे कहते हैं-
विशिष्ट
विशेषण
विशेष्य
विशेषण एवं विशेष्य