बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 71
1. निम्न में से किस वाक्य में क्रियाविशेषण का प्रयोग अशुद्ध है?
क्या तुम पढ़ रहे हो? जी हाँ, पढ़ नहीं रहा हूँ।
फिर आप भी क्या कहेंगे
क्या तुम बिलकुल न आओगे ।
जाओ न, रुक क्यों गये ।
2. निम्न में से क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
वह कहीं भी जा सकती है।
वह परिश्रम करता है जिससे कि सफल हो ।
चाहे रहो, चाहे जाओ, मैं कुछ नहीं कहूँगा ।
इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
यदि वह आयेगा तो मैं जाऊँगा
कुशल न पढ़ता है, न खेलता है।
एक धनी है तो दूसरा गरीब
वह बीमार है अत: काँलेज नहीं जायेगा ।
4. निम्न में से क्रियाविशेषण का वाक्य कौनसा है?
उपर्युक्त सभी
उसने रोते-रोते कहा ।
वह इधर-उधर देख रहा है।
वह पहले पहुँचा ।
5. किसी भी भाषा के वे शब्द, जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक हैं
अलंकार
अव्यय
क्रिया विशेषण
समास
6. किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया विशेषण है?
खेल का मैदान लम्बा है।
पंकज अच्छा गायक है।
मैं सफेद कमीज नहीं पहनता।
इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द कालवाचक क्रिया विशेषण है?
बारी-बारी
भीतर
यथासम्भव
आज
8. वह <u>दिनभर</u> काम करता रहा। रेखांकित पद किस अव्यय के भेद का उदाहरण हैं?
तुलनाबोधक
स्थानबोधक
कालवाचक
रीतिवाचक
9. 'सूरज निकला और पक्षी बोलने लगे'। वाक्य में कौन-सा पद समुच्चयबोधक शब्द है?
सूरज
और
पक्षी
निकला
10. 'बहुत, खूब, अत्यन्त, अति' आदि परिमाणवाचक अव्यय है?
पर्याप्तिबोधक
श्रेणीबोधक
तुलनबोधक
अधिकताबोधक
11. कौन-सा पद विकृत नहीं होता?
अव्यय
क्रिया
विशेषण
संज्ञा
12. वह लाचार है, क्योंकि वह अन्धा है। इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
कारणवाचक
सम्बन्धवाचक
परिणामवाचक
संकेतवाचक
