बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर सहित) - पृष्ठ 91
1. आँसू का बहुवचन है-
आँसू
आँसूएँ
कोई नहीं
आँसुओं
2. ‘चिड़िया’ का बहुवचन होगा-
चिड़ियों
चिड़ियाँ
चिड़ियाओं
उपर्युक्त सभी
3. छात्र’ का बहुवचन बनाने के लिए जोड़ा जायेगा-
गण
लोग
जन
वर्ग
4. ‘दर्शन’ शब्द होता है-
एकवचन
बहुवचन
सदैव एकवचन
सदैव बहुवचन
5. इनमें में कौनसा शब्द सदा एकवचन में ही प्रयोग होता है-
धन
सोना
इनमें से कोई नहीं
उपर्युक्त दोनों
6. इनमें से कौनसा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त होता है-
ओठ
प्राण
अक्षत
उपर्युक्त सभी
7. ‘आप’ का बहुवचन है-
हम
वे
इनमें से कोई नहीं
आप लोग
8. इनमें से एकवचन-बहुवचन का कौन युग्म सही नहीं है?
आँसू-आँसूओं
घोड़ा-घोड़े
गली-गलियाँ
चिड़िया-चिड़ियाँ
9. रास्ता का बहुवचन है-
रासत
रास्ते
रासटें
इनमें से कोई नहीं
10. केले का एक वचन है-
कलिया
कलियों
केला
इनमें से कोई नहीं
11. धातु का बहुवचन है-
धातुएँ
धातुओं
धातुयाँ
धातू
12. धातु का बहुवचन है-
धातुएँ
धातुओं
धातुयाँ
धातू
